जिला स्पताल में जल्द शुरु होगा दूरबीन से पथरी व प्रोस्टेट का ऑपरेशन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय में यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन की सेवाएं मिलेगी। ऐसे में जल्द ही दूरबीन से पथरी व प्रोस्टेट के ऑपरेशन होगा। अब प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को यूरोलॉजी में एमसीएच करके लौटे डॉ. अश्वनी पांडेय सेवाएं देंगे।
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर निजी अस्पतालों में पथरी का दूरबीन से ऑपरेशन कराने पर 30 से 40 हजार रुपए खर्च आता है, जो संयुक्त जिला अस्पताल में अब बिल्कुल मुफ्त होगा। प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव की विशेष रूचि से जिले के मरीजों को न तो बड़े शहरों में जाना पड़ेगा और न ही निजी अस्पतालों में हजारों रुपए खर्च करने पड़ेंगे। गौरतलब है कि दूरबीन से ऑपरेशन करने पर कोई खुला घाव नहीं होता है और अस्पताल से जल्दी छुट्टी हो जाती है।
क्या है पीसीएनएल
परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी (पीसीएनएल) दूरबीन द्वारा पथरी का ऑपरेशन करने की पद्धति को कहते हैं। इसमें मरीज की पीठ में बनाए गए एक ट्रेक के माध्यम से गुर्दे में डाले गए नेफ्रोस्कोप द्वारा रोगी के मूत्र पथ से या बड़े आकार के गुर्दे के स्टोन (गुर्दे की पथरी) को निकालने की एक प्रक्रिया है।
प्रोस्टेट सर्जरी (टी.यू.आर.पी.)
यह तक्नीक सभी प्रोस्टेट की सर्जरी के 90 प्रतिशत मामलों में प्रयोग की जाती है। इसमें पेशाब के रास्ते में यंत्र डालने के बाद प्रोस्टेट तक पहुंच कर उसे काट कर निकालते हैं। इस यंत्र को रिसेक्टो-स्कोप कहते हैं। इसमें प्रोस्टेट को काटने के लिए गर्म तार का प्रयोग करते हैं। जब भी संभव होता है ज्यादातर डॉक्टर टी.यू.र.पी. की ही सलाह देते हैं।
डा. सलिल श्रीवास्तव ने कहा
डॉ. सलिल श्रीवास्तव, प्राचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज ने बताया कि दूरबीन से गुर्दे की पथरी व प्रोस्टेट के रोगियों का उपचार शुरू किया जा रहा है। जल्द ही मशीन की उपलब्धता के बाद ऑपरेशन कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। माह के दूसरे और चौथे शनिवार को समय सुबह नौ बजे से दो बजे तक डॉ. अश्वनी पांडेय की ओर से कमरा नंबर 24 में ओपीडी देखी जाएगी।