जिला जेल में आयुष विद्या स्वास्थ्य परीक्षण और योग से स्वस्थ्य रहने का दिया गया टिप्स

December 28, 2024 8:37 AM0 commentsViews: 138
Share news

अजीत सिंह

सिद्दार्थनगर। शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विद्या चिकित्सा पद्धति की टीम द्वारा जिला जेल में निरुद्ध बंदियों स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया तथा योग के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखने के अनेक टिप्स दिए गये।

जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय केवटलिया के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. एस एन प्रसाद द्वारा आयुष विद्या के माध्यम से कारगार में निरुद्ध 62 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। उनके द्वारा बंदियों को खान पान तथा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उचित सलाह दिया गया।

योग प्रशिक्षक उदय प्रताप सिंह द्वारा बंदियों को योग के मध्यम से स्वयं को स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण दिया गया तथा अनेक प्रकार के योग करने और उनसे होने वाले स्वथ्य लाभ की जानकारी दी गयी ल।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सचिन वर्मा, फरमासिस्ट वीरेंद्र, फरमासिस्ट अम्बिका प्रसाद तथा संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply