कैदीयों में सुधार और शिक्षा के लिए जिला जेल में चलाया जाएगा स्मार्ट क्लास 

May 3, 2025 7:12 AM0 commentsViews: 81
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला कारागार सिद्धार्थनगर में निरुद्ध बंदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला कारागार में स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार तथा जेल अधीक्षक सचिन वर्मा द्वारा पारंपरिक रूप से किया गया। 

बीएसए ने कहा यह पहल उन कैदियों के लिए आशा की एक नई किरण लेकर आई है, जो शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को नई दिशा देना चाहते हैं। स्मार्ट क्लासरूम में अत्याधुनिक डिजिटल संसाधन उपलब्ध है जिससे कैदियों को न केवल स्कूली शिक्षा दी जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास से भी जोड़ा जाएगा। ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा भी दी जाएगी। “यह पहल न केवल एक तकनीकी सुधार है, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि जेल से बाहर जाने के बाद कैदी आत्मनिर्भर बनें और सम्मान जनक जीवन व्यतीत करें।”

कैदियों को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने कहा कि  “पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि जो कैदी शिक्षा से जुड़ते हैं, उनमें व्यवहारिक बदलाव आता है, वे अधिक अनुशासित होते हैं और अपराध की पुनरावृत्ति की संभावना भी कम हो जाती है।” इस परियोजना को सफल बनाने में शिव नाडार फाउंडेशन के प्रतिनिधि कार्तिकेय पाण्डेय  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिव नाडार फाउंडेशन द्वारा निरुद्ध कैदियों को शैक्षणिक कीट प्रदान किए गए हैं।

एक बंदी दुर्गेश मिश्र ने कहा,“मैंने कभी नहीं सोचा था कि जेल में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। अब मुझे लगता है कि मैं जेल से बाहर निकल कर कुछ अच्छा कर सकता हूँ।” इस अवसर पर जेलर रामसिंह यादव, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश व अजीत चंद, प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply