जिला खोखो संघ की बैठक संपन्न, कई सदस्य मनोनीत किए गये

April 12, 2023 6:40 PM0 commentsViews: 253
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के सभागार में जिला खो-खो संघ सिद्धार्थनगर की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने किया तथा संचालन जिला सचिव सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक का शुभारंभ करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जिला अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा बैठक प्रारंभ करते हुए वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों सदस्यों का भी स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश खो-खो संघ की बैठक में जनपद की तरफ से सचिव द्वारा प्रतिभाग कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया जाता है तथा जनपद में खो खो खेल के गतिविधियों से प्रदेश को समय-समय पर अवगत कराया जाता है। बैठक में जिला खो-खो संघ सिद्धार्थनगर का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलने पर भी चर्चा किया गया तथा सर्वसम्मति से बायलाज के अनुसार सचिव सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में खाता एक माह के अंदर खोलने का निर्णय भी लिया गया।

वहां उपस्थित पदाधिकारियों सदस्यों के बीच में ही रविंद्र सिंह गुर्जर को चेयरमैन टेक्निकल कमेटी, राम प्रताप शर्मा को चेयरमैन सलेक्शन कमेटी, उपेंद्रनाथ उपाध्याय चेयरमैन निर्णायक समिति तथा सत्येंद्र कुमार गुप्ता को चेयरमैन आयोजन समिति बनाया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में श्रीमती सीमा द्विवेदी, सुनील कुमार, लोकेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, रामविलास सिंह यादव, अवधेश भारती, चंद्र मणि त्रिपाठी, राकेश प्रताप, किशन जी वर्मा, अजय कुमार बरनवाल, विवेक कुमार सिंह, साधु शरण सिंह, सुभाष चंद्र जायसवाल, संध्या कबीर, भानु प्रताप सिंह, कैलाश मणि त्रिपाठी का चयन किया गया।

जिला अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने सभी नव मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं आप सभी लोग खो खो खेल को बढ़ावा देने के लिए तन मन धन के साथ कार्य करेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष प्रीति जायसवाल, सयुंक्त मंत्री अरुण कुमार त्रिपाठी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सचिव सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।

Leave a Reply