जिला वालीबाल संघ के साधारण सभा में कमालुद्दीन अध्यक्ष व इब्राहिम महामंत्री चुने गए

October 18, 2021 6:08 AM0 commentsViews: 196
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नेपाल बार्डर स्थित कस्बा बढ़नी में जिला वॉलीबाल संघ के साधारण सभा की बैठक की गई। बैठक में कमालुद्दीन खान अध्यक्ष व मो. इब्राहिम महासचिव चुने गए। देवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संघ की बैठक में रेफरी बोर्ड, टेक्निकल बोर्ड, गेम डेवेलपमेंट बोर्ड, सेलेक्शन बोर्ड आदि का भी गठन किया गया।

स्थानीय जीएवी इंटर कालेज बढ़नी में रविवार को सम्पन्न हुई बैठक में करम हुसैन इदरीसी, उग्रसेन सिंह, राजन गुप्ता, संरक्षक, देवेंद्र कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अब्दुल मन्नान, निज़ाम अहमद, विजय वर्मा, उपाध्यक्ष, मो. इब्राहिम, महासचिव, शंभु नाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष, अब्दुल अलीम हलीम खान, इशांक सिंह, मयंक सिंह, संयुक्त सचिव, वशी अख्तर, डॉ. अब्दुल मोबीन, जावेद अहमद, शकील शाह कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव राजेश दुबे, रविन्द्र सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, विजय सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता, सग़ीर ए ख़ाकसार, जुग्गी राम राही आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। संचालन मो. इब्राहिम ने किया।

Leave a Reply