उसका राजा अंजुमन इदरीसिया समाज ने अहमद अली सिद्धार्थनगर का जिला अध्यक्ष घोसित किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद में इदरीसी समाज की पहली सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसीया ने स्वर्गीय मोहम्मद खलील एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी विद्यालय के प्रांगण में एक अहम बैठक रखी जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अहमद अली इदरीसी ने की।
मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो. रफीक इदरीसी गोरखपुर और अब्दुल मन्नान इदरीसी गोरखपुर करमैनी ने अहमद अली इदरीसी को सिद्धार्थनगर का ज़िला अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया। डॉ आजाद अली इदरीसी को जिला महामंत्री का महत्वपूर्ण पद दिया गया।
मोहम्मद रफीक इदरीसी को उसका ब्लॉक अध्यक्ष, इकरामुद्दीन इदरीसी को उसका ब्लॉक उपाध्यक्ष, मोहम्मद इस्लाम इदरीसी उसका ब्लॉक महामंत्री, इजराइल इदरीसी को उसका ब्लॉक का कोषाध्यक्ष का पद दिया गया। वर्ष 1971 में संगठित सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसीया के संस्थापक मार्बल्स पर्सनालिटी ऑफ इंडिया और बाबा साहब अंबेडकर नोबेल पुरस्कार सम्मान द्वारा सम्मानित हाजी हयात हुसैन इदरीसी ने नव गठित टीम को मुबारकबाद दी है।
इस मौके पर सदरे आलम इदरीशी आदि के साथ कई लोग उपस्थित रहे।