मासूम मुबशिर ने कहा- अम्मी को चाचू ने मारा, दादी व चाचू अम्मी से रोज लड़ते थे

October 27, 2024 12:48 PM132 commentsViews: 473
Share news

नहीं पता चल पा रहा कत्ल का असली कारण, गांव वाले तो बताते हैं समीना को चरित्रवान, आरोपी बब्बू की आवारागी हो सकती है वजह

नजीर मलिक

मां के कातिल क बारे में चर्चा करता 5 साल का मुबिश्शर

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जिमड़ी निवासी 28 साल की समीना की हत्या की वजह आये दिन घर में होने वाली कलह थी। शनिवार अपरान्ह भी घरेलू झगड़े में  समीना के देवर बब्बू ने  अपनी भाभी को चाकुओं  से गोद डाला। यह बात किसी और ने नहीं समीना के पांच साल के अबोध बेटे मुबश्शिर ने खुद बताई है। इस लोमहर्षक कांड के 24 घंटे बाद भी गांव वाले  दहशत से उबर नहीं पाये हैं।दूसरी तरफ समीना के मायके वाले उसके दोनों बच्चों को लेकर घर चले गए हैं। समीना का पति जमाल भी मुम्बई से घर के लिए चल पड़ा है।

देवर के हाथों कथित रूप से कत्ल की गई समीना

क्षेत्र के ग्राम जिमड़ी में शनिवार की दोपहर किसी बात को लेकर कहासुनी और नोकझोंक के बाद देवर अमीरूद्दीन उर्फ बब्बू ने अपनी भाभी समीना खातून को मौत के घाट उतार दिया।  उसने समीना के शरीर पर सर और पेट पर कई वार किये। इस क्रूरतापूर्ण हमले में समीना की घटना स्थल पर ही मौ हो गई। मृतका समीना अपनी सास तथा देवर के साथ रहती थी। समीना का पति जमालुद्दीन मुंबई में रहता है। मृतका समीना के दो बच्चे मुबाशिर पांच वर्ष तथा सुमेला लगभग ढाई वर्ष की है। हत्या के बाद पुलिस को मुबाशिर ने बताया कि हमारे चाचू तथा दादी हमारी अम्मी से अक्सर झगड़ा करते थे, यह कहकर वह रोने लगता है।।

वहीं, घटना से अनजान समीना की ढ़ाई वर्षीय सुमेला मृतका के सिरहाने बैठकर ‘अम्मी ऊठो भूख लगी है’ कह कर खाना मांगने हुए जोर जोर से रो रही थी। मगर उस मासूम को क्या मालूम था कि उसकी अम्मी उस दुनियां को जा चुकी है, जहां से खाना देने के लिए लौट कर कभी नहीं आ सकती है। समीना का मायका वहीं से 3 किमी दूर  बनजरहवा गांव में। उसकी  शादी 6 वर्ष पहले जमालुद्दीन निवासी जिमड़ी के साथ हुई थी। जबकि देवर अमीरूद्दीन अभी अविवाहित है।  समीना के पिता अब्दुल मोमिन, समीना के दोनों बच्चों को लेकर अपने घर चले गये हैं। इस बारे में डुमरियागंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर देवर बब्बू और सास नजीबुन्निशां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमीरुदृदीन उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है कत्ल की वजह

समीना के कत्ल की असली वजह क्या है यह कोई समझ नहीं पा रहा है। जिमड़ी गांव के लोग आये दिन झगड़े की बात तो करते हैं मगर यह भी कहते हैं कि सिर्फ इतनी सी बात कत्ल की वजह नहीं हो सकती। असली वजह अब सिर्फ बब्बू या इसकी मां ही बता सकती है। लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि मृतका समीन का देवर निठल्ला था। हो सकता है कि समीना के पति पर अकेले खर्च को बोझ होना झगड़े की वजह हो या फिर देवर बब्बू का आवारापन समीना को ठीक न लग रहा हो। या इससे भी गहरी कोई और बात हो? गांव वाले दहेज को कारण मानने से इंकार करते हैं तथा समीना को भी भी एक चरित्रवान युवती बताते हैं। फिलहाल अंदर का सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।

 

 

 

Leave a Reply