जिले का भव्य व आधुनिक “जेजे हास्पिटल” जहां उपलब्ध हैं सारी आधुनिक सुविधाएं

May 7, 2025 1:12 PM0 commentsViews: 208
Share news

उद्घाटन 10 मई को 12 बजे दिन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह करेंगे

अजीत सिंह

नवनिर्मित जेजे हास्पिटल

सिद्धार्थनगर। जिले में प्राईवेट अस्पतालों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों के लिए न रहने की जगह है,  न वाहन पार्किंग की व्यवस्था और न ही बेहतर उपकरण का इंतजाम होता है। मगर चिकित्सीय फीस के नाम पर उनसे पैसे जरूर ऐंठे जाते हैं। ऐसे में शहर में जेजे सुपर स्पेशिएलिटी हास्पीटल का बनना एक उम्मीद जगााता है। जिसके तहत तरीजों को हर आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उचित मूल्य पर उपलब्ध होगों।  अस्पताल शहर के डस्का रोड, हुसेनगंज में विशाल भूखंड पर बन कर तैयार है। इसका उद्घाटन शनिवार 10 मई को विधायक व प्रदेश के पूर्व स्वस्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह करेंगे। अस्पाताल बन कर तैयार है।

इस अस्पताल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसका क्षेत्रफल विशाल है, जिसमें एक साथ कम से कम 50 चार पहिया वाहन व सैकड़ों बाइकों को एक साथ खड़ा किया जा सकता है। आहाता इतना बड़ा है कि गरीब मरीज के इमरजेंसी में तीमारदार जरूरत पर अस्पतल में ही आराम से रात गुजार सकते हैं। इसके लिए बड़े पेड़ों को खरीद कर अहाते में लगााया जा रहा है। ताकि वातावरण स्वच्छ रहे और लोगों को सुकून दे सकें। इसके लिएए बाहर से गर्डनिस्ट बुलाये गये हैं।

यह तो हुई आहाते और वातावरण की बात। जहां तक स्वास्थ्य सुविधा का सवाल है, अस्पताल में सारी सुविधाएं अत्याधुनिक हैं। इमरजेंसी में प्रयोग करने वाले सारे नपकरण बेहतरीन हैं। यहां आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था आधुनिे है।सबसे बड़ी बात कि उनकी इंसेंटिव केयर युनिट पूरी तरह लीक प्रूफ है। ऐसा इंतजाम है कि मरीज को देखने वाले उसे डिस्टर्व नहीं कर सकते। उसके लिए शीशे के बाहर से देखने का इंतजाम है। बाकी सारा काम स्टाफ के जिम्मे रहेगा।

इस अस्पताल में डाक्टरों की उपलब्ध रहेगी और कुशलडाक्टरों की एक टीम काम करेगी। लगभग एक दर्जन डक्टरों में जेजे अस्पताल के डायरेक्टर व हार्ट स्पेशलिस्ट डा. जावेद आलम के साथ बाल रोग विशेषज्ञ डा. नाजरीन खातून, हार्ट स्पेशलिस्ट डा. जमशेद आलम, हड्डी राग स्पेशलिस्ट डा. ए. जायसाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डा. ए.के. वर्मा, किडनी रोग के सर्जन डा. बदरे.आलम खान, एनस्थीसिया के डा. एमपी कसौधन व डा.एस.पी. यादव. फिजियोथेरेपिस्ट डा. खुरशीद आलम शामिल है, जो प्रत्येक क्षण मरीजों के सेवार्थ हाजिर रहेंगे।

अस्पताल के डायरेक्टर डा. जावेद आलम ने बताया कि इसके अलावा अन्य प्रसिद्ध विशेषज्ञ डाक्टरों को यहा बैठने के लिए शेडयूल बनाया जा रहा है। उन्होंने इस पिछड़े जिले में उचित पैसे में अधिक सुविधा देने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुये कहा कि कि मरीजों की सेवा केवल व्यवसाय नहीं। यह इंसानियत की सेवा भी है। ऐसे मे कम खर्च में बेहतर इलाज  हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने १० मई को लोगों से उद्घाटन समारोह में भाग लेने की अपील की है।           ,

 

 

 

Leave a Reply