रवि प्रकाश पांडेय पंचतत्व में विलीन, चला गया व्यंग्य की शैली का इकलौता पत्रकार

December 23, 2015 7:10 PM0 commentsViews: 223
Share news

नजीर मलिक

पत्रकार स्व रवि प्रकाश पांडेय

पत्रकार स्व रवि प्रकाश पांडेय

सिद्धार्थनगर। जिले के सबसे वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश पांडेय बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न तबके के लोग मौजूद रहे।

स्व. रवि प्रकाश पांडेय को मुखाग्नि उनके बडे बेटे ने दी। चिता की लपटों के साथ सैकड़ों आखों ने नम होना शुरू कर दिया। तमाम पत्रकार मित्रों ने घाट पर अपने वरिष्ठ साथी को अंतिम प्रणाम किया।

रवि प्रकाश पांडेय जिले में सबसे वरिष्ठ थे। उन्होंने दैनिक जागरण, स्वतंत्र चेतना सहित तमाम समाचार पत्रों में काम किया था। वह जिले के एक मात्र पत्रकार थे, जो व्यंग्य की विधा में समाचार लिखने में बहुत कुशल थे।

इससे पूर्व प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार युनियन की अलग अलग बैठकों में अपने प्रिय साथी को श्रद्धांजलि दी गई। प्रेस क्लब की बैठक में अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सहित रत्नेश शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, इरशाद सिदृदीकी, आदि शामिल रहे।

इसी प्रकार श्रमजीवी की सभा में अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, डा जावेद कमाल, सुनील मिश्रा, अख्तर हुसैन अख्तर, अब्दुल कयूम सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी प्रदीप वर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply