JSI स्कूल के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली, मनाया आज़ादी का महोत्सव
सगीर ए ख़ाकसार
पचपेड़वा, बलरामपुर। इस वर्ष भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमन्त्री के आह्वान पर 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा गया है।
शनिवार को पचपेड़वा स्थित जेएसआई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने “हर घर तिरंगा, जागरूकता रैली निकालकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। रैली का शुभारंभ स्कूल के कैम्पस से हुआ। नई बाजार होते हुए चौराहे पर पहुंचा। पुनः वहां से वापस लौटकर स्कूल कैम्पस में समाप्त हुआ। रैली में बच्चों के हाथों में तख्तियां थीं, जिसमें इंकलाब ज़िंदाबाद, भारत माता की जय, आज़ादी का अमृत महोत्सव जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। नन्हे मुन्ने बच्चे देश भक्ति की भावना से लबरेज़ थे ।
जेएसआई स्कूल के प्रबन्धक/पत्रकार सग़ीर ए ख़ाकसार ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में सभी समुदाय के लोगों की अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है, स्वतन्त्रता सेनानियों को याद रखना तथा उनके बलिदान से आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना न केवल उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है बल्कि समय की मांग भी है।
रैली में आरपी श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव, नसीम कुरेशी, सचिन मोदनवाल, नेहा खान, मुदस्सिर हुसैन, शमा, बन्दना चौधरी, मेहजबीन सिद्दीकी, सुशील यादव, साजिदा खान, फरहान खान, हनुमान, सेराज अहमद, भीखी, अकबर अली आदि के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति व अभिभावक गण भी मौजूद रहे।