स्वर्ण कारोबारियों ने निकाली वित मंत्री अरुण जेटली की शवयात्रा, व्यापार मंडल ने किया समर्थन
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। शनिवार को सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर सर्राफा कल्याण एसोसियेशन के बैनर तले स्वर्ण व्यवसायियों ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की शव यात्रा निकाल कर उसका दाह संस्कार किया और केन्द्र सरकार से एक्साइज डूयटी की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की।
शहर के सैकड़ों सर्राफा व्यापारी आज लगभग तीन बजे वित्तमंत्री का प्रतीकात्मक अर्थी लेकर शहर की सड़कों पर घूमें। इस दौरान राम नाम सत्य है और जेटली मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगते रहे।
लगभग सवा चार बजे व्यापारियों ने भजापा सांसद जगदम्बिका पाल के कार्यालय के सामने पहुंच कर शवदाह। यहां काफी देर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।
इससे पूर्व सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां पर उन्होंने बैठक की। बैठक में अध्यक्ष मिटठू लाल कसौधन ने वित मंत्री द्वारा एक्साइज डूयटी की बढ़ी दरों को वापस न लेने पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि आजाद भारत वित मंत्री की हिटलर शाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
दोनों कार्यक्रमों में संरक्षक कन्हैया लाल वर्मा, प्रेमचन्द्र, मुरलीधर, भीमचन्द्र, शिवप्रसाद, गिरिजाशंकर, कृष्णमोहन वर्मा, संतोष वर्मा, अरुण, सुनील, हरिहर, श्रीचन्द्र, दिनेश मोदनवाल, राजकुमार सोनी, सौरभ आदि की उपस्थिति रही।
4 अप्रैल को प्रदेश बंद का एलान
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्ण कारोबारियों की मांग को जायज बताते हुए 4 अप्रैल को प्रदेश बंद का एलान किया है।
जिलाध्यक्ष अनिल सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने शनिवार को संयुक्त बयान में कहा है कि सरकार द्वारा सर्राफा कारोबारियों पर थोपा गया कानून अंग्रेजी हुकुमत की याद दिलाता है। इससे सोने-चांदी का व्यापार करने वाले तबाह हो जायेंगे। अब सभी व्यापारी 4 अप्रैल को प्रदेश बंद को सफल बनाकर सरकार र्की इंट से ईंट बजा देंगे।