करणी सेना का सम्मेलन रविवार को, कुंवर धनुर्धर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अखिल भरतीय करणी सेना के सिद्धार्थनगर जिला इकाई का सम्मेलन रविवार को सदर ब्लाक के सभागार में दोपहर दो बजे होगा। यह जानकारी देते हुए सेना के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ राज परिवार के सदस्य कुंवर धनुर्धर सिंह होंगे। कुंवर जी के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
अध्यक्ष विकास ने बताया कि सम्मेलन में राजपूत समाज की समस्याओं, उनके विकास और संगठन की मजबूती पर गंभीर विमर्श होगा। इसलिए उन्होंने लोगों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। गौर तलब है कि मुख्य अतिथि कुंवर धनुर्धर सिंह राजघराने के प्रखर युवा हैं तथा वर्तमान में सामाजिक गतिविधियों में आगे बढ़ कर भाग लेते रहते हैं।