कच्ची शराब व लहन के साथ चार लोग गिरफ्तार, नहीं रुक रहा अवैध शराब का धंधा
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के कई गावों में अवैध कच्ची शराब का धन्धा तेजी से फल फूल रहा है। इसे रोकने के लिए पुलिस भी जम कर पसीना बहा रही है। गत दिवस मिश्रौलिया पुलिस ने आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया तथा भारी मात्रा में भारी लहन बरामद की गई।
बताया जाता है कि गत दिवस थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने टीम के साथ थाना क्षेत्र के ओदनाताल, सोनौली, मदरहिया सहित कई गांवो में दबिश दी। इस दौरान10 कुन्तल लहन (महुवा) नष्ट किया तथा 40लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार व्यक्तियो के नाम ध्रुव निषाद पुत्र हीरा निषाद, कैलाश पुत्र भोरई, अशोक कुमार उर्फ़ भोदू पुत्र जैसू राजभर, बरमराज पुत्र जैसू राजभर बताया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में अवैध कच्ची शराब थाना क्षेत्र में नहीं बनने दिया जायेगा।जो लोग इस धन्धे में लिप्त है वो ये अवैध धन्धा छोड़कर कोई दूसरा धन्धा तलाश ले पकड़े जाने पर आबकारी की बदली गयी कानूनी धाराओं में चालान कर कार्यवाही की जायेगी।