बाढ़ से सर्वाधिक पीड़ित क्षेत्र में अब तक नहीं पहुंची राहत- विजय पासवान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कछार के दर्जनों गांवों का दौरा कर प्रशासन पर अभी ता राहत न पहूंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ताल बगहिया, डिहवा, नटवाताल, अजिगरा, लाऊखाऊ, पनियहवा, गायघाट, बैरवा, रीवानानकार, तालभिरौना, अमरिया, पटखौली आदि दर्जनों बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा कर पीडितों की समस्याओं को सुनने के बाद जारी बयान में हि कियह क्षेत्र बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित है। मगर अब तक वहां कियी प्रकार की राहत नहीं पहुंची है।
विधायक पासवान ने कहा कि पूरे कछार में नावों का आभाव है। अभी तक बाढ़ प्रभावित गावों में राहत सामग्री तक का वितरण नहीं किया गया और न ही कोई अधिकारी या प्रतिनिधि अभी तक इन गावों में पहुँच पाया है। शासन बाढ़ पीडितों की मदद करने में पूरी तरह से फेल है। सबसे बड़ी समस्या तो पशुओ के चारे की है। एक तरफ जहां योगी सरकार गाय माता के नाम पर गुमराह करने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कछार में गाय सहित सभी पशु भूखे मर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ में प्रशासन व योगी सरकार के लोग कान में तेल डाल कर सिर्फ झूठी बयानबाजी कर रहें हैं। कछार में ताल बगहिया, डिहवा, नटवाताल से लेकर पटखौली तक तकरीबन ५० गांव बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं। मगर उनमें से एक भी गांव में अभी तक बाढ़ राहत का एक दाना तक नहीं पहुंचा है, जो योगी सरकार की विफलता और झूठे प्रचार की गवाही देता है। सरकार तथा शासन के लोगों को तत्काल इन गांवों में राहत सामग्री व जीवन रक्षक दवाओं तथा पशुओं के लिए चारा वितरण कराना चाहिए।