दर्दनाकः बीबी का कफन खरीदने निकले शौहर की सड़क हादसे में मौत, गांव में मातम

June 6, 2017 2:17 PM0 commentsViews: 2365
Share news

शिव प्रकाश

bike

महाराजगंज। बीबी की मौत के बाद उसके लिए कफन खरीदने निकले एक रोजेदार शौहर की एक्सीडेंड में मौत हो गई। उसका 20 साल का बेटा और भतीजा भी घायल होकर मौत की घड़ियां गिन रहे हैं। इस खबर से मृतक के गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना सिद्धार्थनगर जिले की सीमा से सटे महाराजगंज के धानी बाजार में घटित हुई है।

बताया जाता है कि घनी क्षेत्र के सिकंदराजीत गांव के जैनुल की चत्नी का बीमारी के दौरान रात में मौत हो गई। सुबह होते ही रोजा रखे होने के बावजूद जैनुल अपने बेटे सद्दाम और भतीजे कयामुद्दीन के साथ बाइक से कफन खरीदने के लिए निकल पड़ा। उसने  सुबह धनी बाजार से कफन खरीदा।

बताते हैं कि कफन खरीदने के बाद तीनों लौट रहे थे, कि धानी अस्पताल के पास सिद्धार्थनगर आ रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें जैनुल की मौत कुछ ही पलों में हो गई और उसके बेटा व भतीजा घायल हो गये। इस घटना से उनके गांव में कोहराम मचा हुआ है।

 

Leave a Reply