सीएम योगी आदित्यनाथ कहां से लड़ेंगे उपचुनाव, गोरखपुर या डुमरियागंज से

March 22, 2017 4:16 PM0 commentsViews: 2039
Share news

नजीर मलिक

adityanath_1462713755

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने के ६ महीने के भीतर चुनाव लड़ना है। इसके लिए दर्जन भर लोग अपनी  सीट से इस्तीफा देकर उनके लिए सीट खाली करने को तैयार हैं। लेकिन योगी जी कहां से लड़ेंगे, यह उनकी इच्छी पर निर्भर है। आइये देखते हैं कौन हो सकती है उनकी पसंदीदा सीट।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के दो और सिद्धार्थनगर के एक विधायक ने योगी जी के लिए अपनी सीट छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है। इनमें गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, पिपराइच के महेंन्द्र पाल और सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इनकी इच्छा है कि योगी जी के चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट  छोड़ने को तैयार हैं।

स्वयं मुख्यमंत्री ने अभी चुनाव लड़ने के लिए अपेक्षित सीट के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है। अभी तो मंत्रिमंडल के विभागों की प्रकिया भी पूरी नहीं हुई है। इसे लिए गारंटी से कुट नहीं कहा जा सकता, लेकिन सियासी हालात के अनुसार यह माना जा सकता है कि वह गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सदर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल को सीनियर होने के बावजूद मंत्रिमंडल में जगह न देने का एक कारण यह हो सकता है।

सूत्र बताते हैं कि गोरखपुर के अलावा डुमरियागंज सीट भी उनकी पसंद बन सकती हैं। यहांसे चुने गये विधायक राघवेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री (योगी जी) के  बहुत करीबी माने जाते हैं। हिंदु युवा वाहिनी को मजबूत बनाने में राघवेन्द्र सिंह का बहुत रोल रहा है। योगी जी का उन पर पूर्ण विश्वास भी है।

माना जा रहा है कि योगी जी गोरखपुर सदर और डुमरियागंज सीट से किसी को बरीयता दे सकते हैं। फिलहाल तीसरी किसी सीट पर नजर नहीं जाती। हां राजनीति में अनिश्चितताएं होती रहती हैं।इसलिए आने वाले दिनों में कोई और परिवर्तन हो तो अस्वाभाविक न होगा।

 

Leave a Reply