कैदियों को सुवधाएं प्रदान करना हमारा दायित्व- जेल अधीक्षक सचिन वर्मा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जेल प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जेल में निरुद्ध व जरूरतमंद बंदियों को ठंड के मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए स्वेटर, जैकेट, ऊनी गर्म वास्त्रों का वितरण किया गया।
जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने कहा कि कैदियों की देखभाल और उन्हें मौसम के अनुसार सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथिकता है। यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि सभी कैदियों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त वस्त्र उपलब्ध कराएं। कारागार प्रशासन भविष्य में भी कैदियों की जरूरतों को पुरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
इस अवसर पर करापाल राम सिंह यादव, उपकारापाल मुकेश प्रकाश, उपकारापाल अजीत कुमार चंद, प्रभारी अभिषेक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे