नेपाल बार्डर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
अजीत सिंह
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। ड्रग विभाग ने अवैध रूप से दवाई बेचे जाने की शिकायत पर नेपाल बार्डर क्षेत्र के ककरहवा बाजार स्थिति एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। चार संदिग्ध दवाइयों के नमूने स्वस्थ्य बिभाग की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई। स्वास्थ्य विभाग के इस छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
जांच टीम ने बताया की कुछ दवाइयों का सैम्पल डोलो, ट्राएकेयर, मोक्सीमिड आदि दवाइयां लैब मे भेजें जायेंगे जिसकी गुड़वत्ता जांच कराई जाएगी तथा मेडिकल स्टोर के वैध लाइसेंस चेक किये गए।
जाँच टीम मे लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर की टीमें मौजूद रही जिसमे मण्डल कमिश्नर केजी गुप्ता, बस्ती ड्रग स्पेक्टर अरविन्द कुमार एवं सिद्धार्थनगर ड्रग स्पेक्टर नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।