ककरहवा बार्डर पर एक करोड़ की चरस के साथ एक गिरफ्तार

September 13, 2017 6:12 PM0 commentsViews: 1226
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा से सटे ककरहवा बार्डर पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने एक आदमी के पास से दस किलो चरस बरामद किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। घटना आज दोपहर की है। पकड़ाब गया व्यक्ति सिद्धार्थनगर का ही निवासी है।

बताया जाता है कि आज बुधवार को एक व्यक्ति ने ककरहवा बार्डर पर नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश किया। उसके हाथ में एक झोला था। बार्डर पर मौजूद पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उसके रोक कर पूछताछ की और झोले की तलाशी ली तो उसमें रखी 10 किलो चरस बरामद हुई। उसे फौरन ही कस्टडी में ले लिया गया। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत एक करोड़ दस लाख बताई है।

एससएसबी के मुताबिक पकड़े गये आदमी का नाम महेन्द्र पुत्र मुनिलाल है। वह मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर टोला बसालतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वैसे महेन्द्र की जीवन  शैली से उसके  तस्कर होने का यहसास नहीं होता। लगता है कि वह किसी तस्कर का कैरियर था और हजर पांच सौ रूये के लिए तस्करों का सामान सीमापार कराता था।

 

श्

Leave a Reply