एनएच विभाग की लापरवाही से एक मकान ढहा, कई और ढहने के कगार पर
निजात जीलानी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर।नेपाल सीमा से सटे ककरहवा कस्बे में कृतिम जलजमाव से एक मकान ध्वस्त हो गया है। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल कई और मकान जर्जर हालत में गिरने की कगार पर है। प्रशासन की लपरवाही के चलते इस दुघर्टना से नागरिकों में आक्रोश है।
बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के दौरान कस्बा स्थित गोपाल मोदलपरल का पक्का मकान अचानक कल ढह गया। मकान की उम्र अभी इतनी नही थी कि थोड़ी सी बरसात में गिर जाये। कस्बावासी इसके पीछे, एनएच 233 विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। इस घटना में मकान को तो क्षति पहुंची ही, उसमें खुली दो दुकानों का सामान भी बरबाद हो गया।
बताया जाता है कि कस्बे के बीच से राष्ट्रीय राज मार्ग का निर्माण हो रहा है। इस करण विभाग ने सडक चौड़ी करने के लिए अनेक मकानों को तोड़ कर दोनों तरफ चौडे नाले की खुदाई कर दी है, जिससे उसमें बरसात का पानी भर कर मकानों की बुनियाद को प्रभावित कर रहा है। जिस कारण मकान कमजोर हो रहे हैं। इससे बरसात के मौसम में और भी मकानों के गिरने का खतरा मडंरा रहा है।
इस बारे में पीडित गोपाल मोदनवाल का कहना है कि उसने प्रशासन के तमाम अफसरों को जानकारी दी, मगर मौके पर कोई न पहुंचा, न ही सरकारी मदद दी। लोगों का यह भी कहना है कि महीनों से नाला की खुदाई कर छोड़ देने से ही हादसा हुआ है। विभाग की इस लापरवाही से कस्बावासियों में बहुत आक्रोश है। ।