परंपराःइंद्रदेव को रिझाने के लिए महिलाओं ने काल कलौटी खेल कर थानाध्क्ष को नहलाया
नजीर मलिक
सिद्धार्थ नगर जिले में सूखे से हाहाकार मचा रखा है। इससे निजात पाने के लिए पुरानी परंपरा के तहत महिलाओं के एक समूह ने कपिलवस्तु कोतवाली में ही एसएचओ रणविजय को को नहला दिया। यहां परंपरा है कि अगर बारिश न हो तो राजा को नहलाने से इंद्रदेव खुश हो जाते हैं। अब राजाओं का दौर तो रहा नहीं, इसलिए महिलाओं ने पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को ही राजा मान लिया। संयोग ही है कि इंचार्ज को नहलाने के बाद यहां हल्की बारिश भी हुई।
यूपी के कई और जिलों की ही तरह सिद्धार्थ नगर भी सूखे की मार झेल रहा है। इस क्षेत्र में माना जाता है कि अगर नाराज इंद्र भगवान को खुश करना हैए तो राजा को नहलाना चाहिए। और बचे हुए पानी से किसी मंदिर में जलाभिषेक कर देना चाहिए। कपिलवस्तु पुलिस स्टेशन के करीब रहने वाली ग्रामीण महिलाओं ने इलाकाई दारोगा को ही राजा माना और उन्हें नहला डाला। इसे मुकामी भाषा में काल कलौटी का हिस्सा माना जाता है।
गत दिवस दोपहर सूख पीडित औरतें काल कलौटी के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचीं। पुलिस वालों को लगा कि यह किसी मामले को लेकर आई हैं। लेकिन कुछ ही पल में साफ हो गया कि वह काल कलौटी की परंपरा निभाने आई हैं। महिलाओं ने एसएचओ रणविजय से अपनी बात कही तो वह भी तैयार हो गए। इसके बाद महिलाओं ने उन्हें लोटे में पानी लेकर नहलाया। हालांकि कुछ पुलिसवालों ने इसका विरोध कियाए लेकिन इंचार्ज ने उन्हें रोक दिया।
यहां रहने वाले ध्रुव कुमार यादव ने बताया कि संयोग से इंचार्ज को नहलाने के बाद हल्की बारिश भी हुई। हालांकिए इलाके को अभी भी ज्यादा बारिश की जरूरत है। दूसरी तरफ एसएचओ का कहना है कि अगर उनके माध्यम से ही सूखे की आशंका समाप्त हो जाये तो वह खुद को धन्य मानेंगे।