स्व. कमाल यूसूफ को मरणोपरांत ‘भारत गौरव सम्मान’ से नवाजा जायेगा

December 14, 2024 1:03 PM0 commentsViews: 326
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व डुमरियांगंज के पांच बार विधायक रहे स्व. मलिक कमाल यूसुफ को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। १८ दिसम्बर को दिल्ली के जनपथ रोड स्थित इंपीरियल होटल में भारत गौरव सम्मान पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्व, मलिक कमाल यूसुफ सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री के हाथों से देश के महानायकों को भारत गौरव सम्मान दिया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी शुक्रवार को उनके पुत्र व डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे इरफान मलिक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि भारत गौरव सम्मान राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानायकों को उनकी उपलब्धियों और समाज में योगदान की उचित मान्यता के रूप में प्रदान किया जाता है। वार्षिक रूप से, ऐसे इक्कीस महानायकों की पहचान की जाती है और उन्हें भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित चयन समिति की सिफारिश पर भारत के महान ‘भारत गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है।

बता दें कि वर्ष 2017 से हर साल ऐसे लोगों की पहचान की जाती है और उन्हें फाउंडेशन द्वारा मान्यता दी जाती है, जो बड़ी आबादी के लिए उनके चेहरों और कहानियों को सामने लाते हैं ताकि वे उनसे प्रेरणा ले सकें। भारत गौरव पुरस्कार में कमाल यूसुफ मलिक के नाम का चयन होने पर क्षेत्र में उनके मानने वालों में खुशी की लहर हैं, डुमरियागंज क्षेत्र के दिनेश पांडेय, अतिकुर रहमान ,डॉक्टर आफाक़, वसी अहमद, अफरोज मलिक, डॉ मोहम्मद वासिफ, घिसियावन यादव, ताकीब रिजवी, प्रमोद पांडेय, दिलीप पांडेय, धर्मेंद्र पाण्डेय आदि ने परिवार के लोगों को बधाई दी हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply