कमाल ने सपा सुप्रीमो के जन्मदिन के पर फूँका चुनावी बिगुल, बोले– नेता जी के आदेश से मैदान में हूं
संजीव श्रीवास्तव
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के सपा विधायक मलिक कमाल यूसुफ ने क्षेत्र के बेवा चौराहे पर मुलायम सिंह यादव के ज्न्म दिपस के उपलक्ष्य में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। इस कार्यक्रम के बाद उनका चुनावी दौरा शुरू हो गया है।
कार्यक्रम में कमाल यूसुफ मलिक ने कहा कि हम सब अपने रब से दुआ करते हैं कि हमारे नेता जी की उम्र लम्बी हो, आज पूरे देश को नेता जी की आवश्कता है। नोटबंदी पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि रात्रि 08 बजे नोटबंदी का मोदी जी ने तुगलकी फरमान जारी करके गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं बीमारों को मरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी लोगों से 50 दिन मांग रहे हैं, 50 दिन में कुछ होने वाला नही है, देश आपातकाल की स्थिति में जा रहा है। अब देश को बचाने के लिए नौजवानों को आगे आकर मैदान में आना होगा।
कमाल यूसुफ ने अपने प्रत्याशी होने पर आशंका जताने वालों से कहा कि “नेता जी का फरमान है कि मुझे डुमरियागंज से चुनाव लड़ना है और मुख्यमंत्री जी एवं प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से चुनाव मैदान में आया हूँ और आज से ही चुनाव अभियान की विधिवत घोषणा करता हूँ तथा कार्यकर्ताओं एवं नौजवान साथियों से अपील करता हूँ कि सपा सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुचाएं और मेरे लिए यह चुनाव नौजवान साथी लड़ें।”
जिला महासचिव सगीर अहमद उर्फ़ बब्बर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को चुनाव में कोई वादा नही करना है बल्कि समाजवादी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को जनता तक पहुचाना है। सपा सरकार ने 2012 के चुनाव में जो भी वादे किये थे उसे युवा मुख्यमंत्री ने पूरा करके दिखा दिया।
सभा को इरफ़ान मलिक, सलमान मलिक, अजय यादव, परशुराम यादव, क़ाज़ी नियामतुल्लाह, पप्पू दूबे, सुनील पाठक, राम तीरथ अग्रहरि, डॉ. आफाक़, सुफियान अख्तर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
सभा के अंत में पुखरायां में हुए रेल हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश पांडेय ने और संचालन सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने की।