इंसानियतः कम्बल वितण कर हासिल किया गरीबों की दुआएं
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। क़स्बा स्थित भारत माता चौक पर आज नगर के शोहरतगढ़ उत्थान समिति के द्वारा पूरे नगर से ढूंढ ढूंढ कर गरीबों बुजुर्गों को एक सादे समारोह के अंतर्गत कम्बल वितरित कर ठण्ड से बचने के लिए सहायता दी गयी | कुल 151 कम्बल इस कमिटी ने दिए | लोगों के बीच चर्चा और सबसे बड़ी मानवीयता मानव सेवा से सभी नगर वासी खुश हैं । छ माह पूर्व बनी इस समिति के 34 सदस्य हैं जिन्होंने अपने दम पर अपने निजी सहयोग के द्वारा आम गरीबों में कम्बल बाँट कर लोगों की सेवा कर ख़ुशी व्यक्त किये हैं | क़स्बा निवासी बसंती मेहरुन्निशा व अकालपाती आदि सहित मदद पाए सभी बुजुर्गों ने कमिटी के लोगों को आशीर्वाद दिया है |
मुख्य अतिथि पारसनाथ जैसवाल ने कहा अभी तक किसी भी राजनितिक दल द्वारा एक भी कम्बल वितरण कार्यक्रम का न होना अपने आप में दुखद है गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है जिसे बड़े पैमाने पर करने आवश्यकता है कार्यक्रम का सञ्चालन जवाहर लाल जैसवाल ने किया इस दौरान समिति के सदस्य विक्की वर्मा , चन्दन वर्मा , सतीश वर्मा ,मनोज गुप्ता , नंदू गौड़ ,सतीश कुमार मित्तल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे |
बताते चलें की इस दंगा ग्रस्त कसबे में इस तरह का मिलाजुला स्थानीय प्रयास का यह पहला अवसर है जिसके तहत कसबे के गरीबों को बिना भेद भाव के मदद दी गयी है आने वाले समय में इस तरह की और समितियां उभर कर आ सकती हैं जैसे बाढ़ राहत , एंटी दंगा कमिटी , सामाजिक एकता जैसे समाज और राष्ट्रीय एकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोग काम करके समाज और राष्ट्र को एक नया पैगाम देंगे |