युवा नेता प्रतीक राय ने कम्बल वितरण कर हासिल की गरीबों की दुआएं

January 14, 2018 12:04 PM0 commentsViews: 346
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर इटवा तहसील के बेलवा निवासी जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष एवं युवा सपा नेता प्रतीक राय ने कड़ाके की ठंड के मद्देनजर क्षेत्र की गरीब विधवा महिलाओ को कम्बल वितरित किया।बताते चलें प्रतीक राय जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष  सुधीर शर्मा के लड़के है। इस कार्यक्रम की इलाके में काफी सराहना की जा रही है।

गुरुवार को उन्होंने अपनी दादी स्वर्गीय अरूंधती देवी की पुण्य तिथि पर गरीब विधवा महिलाओं में कम्बल का वितरण किया।राय ने बताया कि उनकी दादी सन् 2000 से 2010 तक जिला पंचायत सदस्य रही हैं।आज उनकी पुण्य तिथि पर जब गरीब महिला बुजुर्गो को कम्बल दे रहे है तो अपनी दादी के पुण्यतिथि पर  सेवा करने का मौक़ा मिला है।

उन्होंने कहा कि सभी को गरीबों की सेवा करना चाहिए।राय अपने दादी के पुण्य तिथि पर पिछले सात सालों से लगातार गरीब विधवा महिलाओ में कम्बल का वितरण करते है। इस कार्यक्रम में रामविलास यादव, गोपाल प्रसाद, राम सभाग यादव, बालजी मिश्रा, मनोज मौर्य और मज़हर अली आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply