जनता मर रही है और यूपी सरकार डांस दर्शन में मशगूल है- जगदम्बिका पाल

January 25, 2016 1:21 PM0 commentsViews: 251
Share news

हमीद खान

गरीबों को कम्बल वितरित करते भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल

गरीबों को कम्बल वितरित करते भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल

इटवा ,सिद्धार्थनगर। गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। जो हमारी पहली प्राथमिकता है। लेकिन प्रदेश सरकार गरीब की मदद के बजाये महोत्सव में डांस दर्शन में मशगूल है। जनता उसके इस कृत्य का जवाब अगले चुनावों में देगी।

उक्त बातें डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिकापाल ने कही । वह रविवार को इटवा क्षेत्र के ग्राम पतिला में एक इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण व कंबल वितरण संयुक्त कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी, लूट ,डकैती आदि की घटनाएं चरम पर हैं। जिसे सपा सरकार रोकने में विफल साबित हो रही है। जिसका मुंहतोड़ जबाब जनता 2017 के विधान सभा चुनाव में देगी।

उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के मुख्ययमंत्री इटावा में डांस देखने में मशगूल रहते हैं। और प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से कराह रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी व संचालन वरिष्ठ नेता हकरशंकर सिंह ने की।

इससे पूर्व सांसद पाल ने सड़क के शिलापट का अनावरण कर उसका लोकार्पण किया और सैक़डों गरीबों को कम्बल वितरित किया।
कार्यक्रम को अखंड सिंह , हरिशंकर सिंह, रामनिवास उपाध्याय, डा. सतीशचन्द्र द्विवेदी, पंकज सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर गिरीश चतुर्वेदी, कुलेन्द्र गिरी, बालमुकुन्द पाण्डेय, राजेन्द्र दूबे, पंकज सिंह, गिरीश श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply