कंदवा के लोगों ने खुले में शौच न जाने का लिया संकल्प
दानिश फराज़
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। नौगढ़ ब्लॉक के कंदवा बाजार और सरौता गांव में सीएलटीएस प्रक्रिया अपनाकर लोगों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिला और उन्होंने आज से ही अपना शौचालय बनवाने का संकल्प लिया।
जानकारी के मुताबिक मास्टर ट्रेनर इ० सर्वेश जायसवाल ने ट्रिगरिंग करके लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की उदेश्यों को बताया और कहा कि हम सब मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को आगे बढ़ाएंगे और अपने गांव, सहर और जनपद स्वच्छ बनाएंगे।
ट्रीगरिंग के दौरान एडीओ पंचायत चुन्नीलाल, खंड प्रेरक असजद खान, ग्राम सचिव सरौता केश भान यादव, ग्राम प्रधान कंदवा श्री कालीचरण, ग्राम प्रधान सरौता परमात्मा प्रसाद, सफाई कर्मी विनोद, संतोष, रामधनी और समस्त ग्राम वासी उपथित रहे।