सपा-बसपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे, कांग्रेस घोटाले बाज: नरेन्द्र मणि
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। लखनऊ में बैठी सरकार का गरीबों से कोई मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि यदि मुख्तार अंसारी को पार्टी में लिया जायेगा तो वह पार्टी छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सपा में मुखतार अंसारी जैसे नेता हैं। बसपा में भी ऐसे ही नेता हैं, लेकिन भजपा में कोई गुंडा नहीं हैै।
उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कही है। वे रविवार को झांसी के प्रदर्शनी मैंदान से परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण के प्रारम्भ होने पर कपिलवस्तु पोस्ट से वार्ता कर रहे थे। कहा कि परिवर्तन का दूसरा रथ दिग्विजय के लिये निकल पड़ा है। यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो एक सप्ताह में जमीनों से अवैध कब्जे साफ कर दिये जायेंगे।
सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठी सरकार को गरीब से कोई मतलब नहीं है। यंहा चाचा-भतीजा का झगड़ा चल रहा है कि एजेंसी का कितना कमीशन कौन ले। झगड़े में कमीशन तय नही हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है। ढाई साल हो गये, लेकिन भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले कर डाले थे।