अंतिम क्षण में कपिलवस्तु महोत्सव रद्द, जिलेवासियों को लगा झटका

December 28, 2016 2:38 PM0 commentsViews: 596
Share news

नजीर मलिक

पिछले कपिलवस्तु महोत्सव के उद्घाटन का दृश्य

                                          पिछले कपिलवस्तु महोत्सव के उद्घाटन का दृश्य

 

सिद्धार्थनगर। जनपद की सांस्कृतिक आन–बान और शान का प्रतीक कपिलवस्तु महोत्सव रद्द कर दिया गया है। यह 27वां महोत्सव था। बिना किसी वजह के इतना बड़ा कार्यक्रम रद्द होने से जिलेवासियों खासकर सांस्कृति प्रेमियों को बहुत झटका लगा है।

सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक डीएम ने 27वें कपिलवस्तु महोत्सव को अपरिहार्य कारणों से रद्द होने की बात कही है। मगर प्रत्येक तौर पर ऐसी कोई वजह नजर नहीं आती न तो आचार संहिता लगी है, न ही कोई आर्थिक संकट दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में महोत्सव को रद्द किया जाना समझ से परे है।

बता दें कि 1991 से यह महोत्सव लगातार आयोजित हो रहा था। कुछ साल पहले एक राष्ट्रीय शोक के कारण महोत्सव को स्थगित करना पड़ा था, लेकिन इस बार का स्थगन चर्चा का विषय है। प्रशासन अगर स्थगन के हालात भी स्पष्ट कर देता, तो तरह–तरह की चर्चाओं को बल नहीं मिलता।

Leave a Reply