कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारियां शुरू, मुशायरा और कल्चरल प्रोग्राम होंगे मुख्य आकर्षण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। 29 दिसम्बर से शुरू हो रहे कपिलवस्तु महोत्सव में इस बार कविसम्मेलन और मुशायरे के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।
महोत्सव समिति द्धारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत 29 दिसम्बर को सुबह कपिलवस्तु में स्तूप पूजन के साथ होगी, लेकिन रात आठ बजे से उत्तर मध्य सांस्कृमिक मंडल द्धारा आयोजित नाटक, नृत्य एंव गीत के प्रोग्राम ही मुख्य होंगे। यह टीम जिले में पहली बार आ रही है।
इसी तरह 30 दिसम्बर की रात आठ बजे से कवि सम्मेलन और मुशायरे का आगाज होगा, जिसमें प्रोफेसर वसीम बरेलवी, कुंवर जावेद और विष्णु सक्सेना जैसे नामचीन लोग अपने कलाम पेश करेंगे।
दिन में गोष्ठियों, खेलों और बच्चों की प्रतियोगिताएं भी चलती रहेंगी। 31 दिसम्बर की रात रंगारंग कार्यक्रम के बाद महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव को कामयाब बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत कपिलवस्तु के स्तूप परिसर और सदर तहसील के प्रांगण की साफ सफाई शुरू हो गई है।