कपिलवस्तु महोत्सवः कवि सम्मेलन और मुशायरे की टीम में कवि तो तमाम हैं लेकिन शायर गायब

December 28, 2015 8:03 AM0 commentsViews: 577
Share news

नजीर मलिक

www

सिद्धार्थनगर। मंगलवार से शुरू होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव में होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम कवि सम्मलेन और मुशायरे की टीम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। 14 रचनाकारों की टीम में कवि तो हैं लेकिन शायर गायब हैं।

महोत्सव आयोजन समिति द्धारा जारी सूची के मुताबिक बुधवार की रात होने वाले कवि सम्मेलन और मुशायरे में विष्णु सक्सेना, शंकर कैमूरी, काव्या मिश्रा, हेमंत पांडेय, अशोक पांडेय, हरिनायण हरीश, के के अग्निहोत्री, रुपेश सक्सेना, दिनेश गुरुदेव, डीएम मिश्रा, अशोक पांडेय के अलावा कुंवर जावेद, वसीम मजहर और अंसार काबरी को बुलाया गया है।
14 रचनाकारों की सूची में 11 कवि है। तीन शायरों में कुंवर जावेद ही एकमात्र शायर हैं जो नामचीन हैं। बाकी दो मंच की दुनियां में गुमनाम शायर की हैसियत रखते हैं। जाहिर है कि एक शाम कौमी एकता के नाम वाले इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन तो है मगर मुशायरा गायब है।
ब्तातें चें कि कवि सम्मेलन और मुशायरा 30 तिदसम्बर रात आठ बजे से तहसील प्रांगण में आयोजित है। तीन दिनी महोत्सव का उदृघाटन मंगलवार को विधासभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय करेंगे।

Leave a Reply