कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा एक दिवसीय घरना मंगलवार को
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर अपने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मन्त्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा जाएगा।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता एवं संयोजक शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि एक दिवसीय घरना जिला अस्पताल स्थिति गाँधी प्रतिमा के सामने 11 बजे से होगा और 3 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता एवं संयोजक शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि पुरानी पेंशन वहाली, वेतन आयोग गठित किये जाने, रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती करने, संविदा कर्मियों एवं आउटसोर्सिंग भर्ती कर्मियों को स्थाई किये जाने आदि की मांग की गई है। नेता द्वय ने अधिक से अधिक कर्मचारियों से धरने में शामिल होने की अपील की है।