कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से भगाई गई बालिका को पुलिस ने किया बरामद

July 18, 2017 7:42 AM0 commentsViews: 398
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। दस दिन पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से भगाई गई बालिका को जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त का नाम राकेश हरिजन पुत्र राजकुमार साकिन बसहवा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज है।

पिछले सात जुलाई को राजू कन्जड पुत्र तीरथ प्रसाद साकिन गोबरहवा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना जोगिया उदयपुर में सूचना दिया की मेरी पुत्री का अपहरण कस्तूरबा गांधी आवसिय बालिका विधालय से हो गया है। इस सम्बन्ध में थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 895/17 धारा 363/366 भादवि0 व 3(2)(5) एसी0 एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना चालू कर दी गयी ।

इस घटना को तुरन्त संज्ञान लेतु हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेत्तृव में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
विवेचना में गठित पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गायब छात्रा और अभियुक्त गोरखपुर भागने वाले है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर अभियुक्त को सजनी चौराहा (पकडी रोड) पर समय 12:10 बजे गायब छात्रा को बरामद कर छात्रा को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राकेश हरिजन पुत्र राजकुमार साकिन बसहवा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज है। घटनाक्रम का पर्दाफास करने में थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर विनोद सिंह काफी तत्परता दिखाई।

उक्त बादगी में उप निरीक्षक अजय सिंह,उप निरिक्षक अवधेश कुमार सिंह, आरक्षी राणा प्रताप यादव, आरक्षी छत्रपति यादव, महिला आरक्षी नीलम यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply