चोरी की बाइक और तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

March 20, 2021 1:02 PM0 commentsViews: 739
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। चोरी की बाइक बेचने के लिए नेपाल ले जा रहे दिलशाद निवासी ‌पिछौरा को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक अन्य बाइक भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक शातिर चोर बताया जाता है। 

 बरामद की ।क्ति चोरी की बाइक बेचने नेपाल ले जा रहा है। इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले करीमपुर-मधुबेनिया मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। उसी समय एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। रोक कर उससे बाइक के कागजात मांगे तो नहीं दिखा सका। उसका नाम दिलशाद निवासी निकटवर्ती ग्राम पिछौरा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए। उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी की एक और बाइक छिपाए होने की बात कुबूल की। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गई। उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply