कायस्थ समाज के लोगों ने कलम दवात की पूजा कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया

November 15, 2023 8:28 PM0 commentsViews: 281
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। यम द्वितीया के मौके पर बुधवार को कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त का विधि-विधान से पूजन किया। कलम-दवात की पूजा कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। घर में भगवान चित्रगुप्त के सामने लोगों ने धूप-अगरबत्ती जलाई और पुष्प अर्पित कर पूजन किया।

बुधवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई एवं श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के चित्रगुप्त मंदिर पर सामूहिक कलम-दवात पूजा, हवन आदि का कार्यक्रम कराया गया जिसमें नगर के तमाम लोगों ने कलम दवात की पूजा की।

मुख्य यजमान केशव कुमार श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी मंजू श्रीवास्तव की अगुवाई में पूजन-अर्चन किया गया। परंपरा के अनुसार, कायस्थ परिवार के लोग दीपावली के दिन से कलम का प्रयोग करना बंद कर देते हैं और यम द्वितीया के दिन भगवान चित्रगुप्त का पूजन एवं कलम दवात की पूजा करने के बाद ही कलम का प्रयोग करते हैं।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष केएम लाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष लाल आनंद प्रकाश, मंदिर समिति के अध्यक्ष देवानंद श्रीवास्तव समेत प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, राजेश, राकेश, प्रवीन, रविशंकर, अरविंद कुमार, जवाहर लाल, सुशील, कृष्णमोहन, कुलदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply