केन्द्र सरकार का डाकखाना महीनों से बंद, खातेदार परेशान

October 16, 2015 5:24 PM0 commentsViews: 391
Share news

अजीत सिंह

888888888888888888888888“केन्द्र सरकार की देखरेख में संचालित डाखाना पिछले एक माह से बंद है। बंदी के कारण डाकघर के खाता धारक बेहद परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत आर.डी. जमा करने वाले लोगों यथा किसान विकास पत्र, एन.एससी तथा पेंशनरों को हो रही है”

डाक विभाग की मनमानी से जिले के हजारों खाता धारक परेशान हैं। डाकखाने में किसान विकास पत्र, एन.एस.सी सहित सुकन्या समृद्धि योजना, आर.डी. तथा पेंशन धारकों को समय से पेंशन न मिल पाने आदि का कार्य न होने से खाता धारकों में काफी रोष है।

मुख्य डाकघर तेतरी को पिछले 19 सितम्बर से सीबीएस शाखा किये जाने कारण सारे लेन-देन के कार्य बंद हैं। जिले के मुख्य डाकघर तेतरी से जुड़ी आधा दर्जन शाखायें माह भर से बंद हैं।

बैंकिंग सेवायें नहीं दे रही हैं। संबंधित अधिकारी तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर अपने को साफ पाक बता रहे हैं। जबकि डाक विभाग के करीबियों की मानें तो अधिकारी चाहें तो समस्या का निदान तुरंत हो जायेगा। मगर जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं।

डाक विभाग में अभिकर्ता पृथू नरायन, अनिल सिंह, ममता यादव, राजू श्रीवास्तव, ध्रुप यादव सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि माह भर से खाता धारक हमें परेशान कर रहें है और हम कोई सटीक जवाब देने में असमर्थ है। यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो हम लागों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जायेगा।

डाक अधीक्षक वाई के शुक्ला का कहना है कि शाखा में सीबीएस सिस्टम लागू होने जा रहा है पासवर्ड की समस्या के कारण काम फसा हुआ है। कई बार लखनउू मेल किया जा चुका है पासवर्ड की समस्या दूर होते ही लेनदेन का काम शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply