खच्चर की दुलत्ती इतनी तेज पड़ी कि कल्लू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

November 5, 2016 4:57 PM0 commentsViews: 840
Share news

एम. आरिफ

19297706_303

इटवा, सिद्धार्थनगर। कहते हैं कि हाथी की अगाड़ी और घोड़े के पिछाड़ी से सब को सावधान रहना चाहिए। ५० साल के कल्लू मौर्य ने सावधानी नहीं बरती औ खच्चर की एक ही दुलत्ती ने मौके पर उसकी जान ले ली। घटना त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र की है।

बताते हैं कि त्रिलोकपुर के कठवतिया रामनाथ गांव का किसान कल्लू मौर्य पुत्र लोचन आज सुबह गांव के दक्षिण अपने खेत में धान की कटाई कर रहा था। उसके खेते के पास ही एक ईंट भठ्ठा था जहां ईंटों की ढुलाई के लिए मजदूर तमाम खच्चर पाले हुए थे।

दिन में लगभग 11 बजे अचानक कुछ खच्चर उसके खेत में चरने के लिए आ गये। कल्लू उन्हें भगाने के लिए गया तो एक खच्चर ने उसे दुलत्ती मार दिया। खेट उसके सीने पर लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई।

इस घटना को सुन कर लोग अवाक हैं। समाचार लिखे जाने तक लाश का पंचनामा हो गया था। अन्य कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस घटना से गांव का माहौल गमगीन बन गया है।

 

Leave a Reply