मिठवल क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी तेज, प्रशासन लापरवाह

February 12, 2018 12:21 PM0 commentsViews: 345
Share news

महेंद्र कुमार गौतम

बाँसी, सिद्धार्थनगर। बाढ़ के विभीषिका से अभी उबरे ही थे अन्नदाता की और किसी तरह गेंहू की बुआई सिंचाई तक की,लेकिन जब उर्वरक डालने की बारी आई तो उर्वरक विक्रेता उन्हें लूटने पे आमादा हो गए है।

बांसी- मिठवल क्षेत्र के काजी रुधौली,महोखवा,असनार, डिड़ई,कुर्थिया,मसिना,मिठवल,पथरा बाजार,तिगोड़वा, करमहिया आदि चौराहों पर यूरिया 326.50 रूपये के बदले 400 से 450 रूपये तक बेचीं जा रही और साथ जिंक सल्फर आदि का पैकेट जबरन अधिक दामो पर बेचा जा रहा,न लेने की दशा में यूरिया भी नहीं दिया जा रहा।

ताज्जुब तो ये है कि इस गोरखधंधे में प्राइवेट लाइसेंस वालो के साथ कुछ सरकारी लाइसेंसी भी शामिल है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा। किसानों ने इस दिशा में प्रशासन से ठास कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply