खैरी झुंगहवा के पीड़ितों ने डीएम को दिया ज्ञापन

September 14, 2019 11:44 AM0 commentsViews: 259
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवां के झुंगहवां टोले के निवासियों ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिला।

झुंगहवां टोले के निवासियों ने जिलाधिकारी से बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों व कर्मियों के धमकियों से सदियों से आबाद टोले के लोगों ने अपने घर स्वतः ही तोड़ लिया है।ज्ञापन के माध्यम से टोलेवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि झुंगहवां को एनएच 730 से जोड़ने के लिए मनिकौरा,कौववा होते हुए एक सड़क पहले से ही है।गांव के लोगों को अन्य किसी सड़क की आवश्यकता नहीं है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर शीघ्र मामले को निस्तारित नहीं किया जायेगा तो ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदारों के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।इस मौके पर पूर्व प्रधान रामदीहल राजभर,बाबूलाल,रामसुभाष राजभर,सुग्रीम राजभर,हरिप्रसाद राजभर,व मटियार उर्फ भुतहवा के पूर्व बीडीसी यार मोहम्मद मौजूद थे।

 

Leave a Reply