खेलकूद में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

November 16, 2024 7:44 PM0 commentsViews: 168
Share news

अजीत सिंह 

उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर। कंपोजिट विद्यालय उस्का बाजार के क्रीडांगन में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्बारा दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों के खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोगों को उनकी दिव्यांगता का आभास ही नहीं हुआ। रस्साकशी बालक वर्ग में उस्का बाजार के कान्हा की टीम ने राज पांडेय की टीम को पटकनी दिया।

जलेबी कूद में अंशिका प्रथम, चकोरी द्वितीय व महक तृतीय रहे। जूनियर बालक वर्ग के दौड़ में बर्डपुर के शिवा प्रथम व उस्का के शिवा द्वितीय रहे जबकि बालिका वर्ग में उस्का की अंजली प्रथम व वंदना द्वितीय रही। सीनियर वर्ग दौड़ में उस्का के कान्हा ने बाजी मारी। रोशनी ,सलोनी , शिवांगी ,अमृता ,रहनुमा आदि दिव्यांग बच्चों ने प्रशिक्षक सुषमा पांडेय व चित्ररेखा मिश्रा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे खूब वाहवाही मिली।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत कुमार जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर हेमंत ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असीमित प्रतिभा है़ बस जरूरत उन्हें तराशने की है़। केंद्र व प्रदेश की सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए जुटी हुई है़।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मानसिक दृढ़ता हो तो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में दिव्यांगता आड़े नहीं आ सकती है़। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

गुलाम जिलानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक अमित शुक्ला सहित सुभाष जायसवाल, अभय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, प्रद्युम्न सिंह, अतुल वर्मा, खुर्शीद, अजय भारती, अखिलेश मिश्रा, प्रदीप सिंह, सुनील यादव, अशोक यादव, पूर्णिमा पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply