बच्चों के खेल में चला चाकू, दो सगे भाईयों पर हमला, एसओ नहीं सुने पीड़ित मिले एसपी से

May 2, 2018 6:35 PM0 commentsViews: 504
Share news

अजीत सिंह-

सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के मुडि़ला बुजुर्ग गांव में मंगलवार की देर शाम खेल-खेल मेंं हुए बच्चों के विवाद मेें चाकू चल गया। जिसमें दो सगे भाइयों में एक के गले के पास चाकू लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि मारपीट में दूसरे भाई को भी चोटें आई हैं।

दोनों पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाने पर मामले की सुनवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने एसपी डा धर्मबीर सिंह से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के मुडि़ला बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप उम्र 13 वर्ष व बुद्धिराम उम्र वर्ष 15 पुत्रगण राम सुखारी मंगलवार की शाम गांव में आए बारात देखने के लिए घर से निकले थे। गांव के बाहर कुछ बच्चे पहले से खेल रहे थे, जहां खेल-खेल में दिलीप का खेल रहे बच्चों से झगड़ा हो गया और उसे आरोपी मारने लगा।

भाई को पिटता हुआ देख दूसरा भाई बुद्धिराम बचाने गया तो एक लड़के ने
उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू बुद्धिराम के गाल पर बाईं ओर गर्दन
चीरता हुआ चला गया। लहूलुहान हाल में बुद्धिराम जमीन पर गिर गया। तबतक
गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को रात में ही जिला
अस्पताल पहुंचाया, बुद्धिराम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिलीप की स्थिति में सुधार है। थाने पर कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने एसपी
से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसओ ब्रह्मनंद गौंड ने बताया
कि मामला संज्ञान में है। रात में ही मौके पर गए थे। तहरीर मिलने के बाद
मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply