नेपालः किफायतुल्लाह आरपीपी के केन्द्रीय समिति में लिए गये
सग़ीर ए खाकसार
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। करीब दो दशक से आरपीपी यानी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (प्रजातांत्रिक) से जुड़े किफ़ायतुल्लाह खान को पार्टी का पार्टी की केंद्रीय समिति का आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है।उनके मनोनयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।बढ़नी, कृष्णानगर, तौलिहवा आदि क्षेत्रों से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है
किफ़ायतुल्लाह खान लंबे समय से नेपाल की सियासत में सक्रिय है।वो पहली बार 1998 में कपिलवस्तु जिले से ज़िला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे।फिर 2005 में राजशाही सरकार में जिला पंचायत सदस्य मनोनीत किये गए ।नेपाल हज कमेटी के सदस्य रहे किफ़ायतुल्लाह 2017 में नेशनल ट्रेडिंग बोर्ड के डायरेक्टर भी रहे हैं।यही नहीं पिछले करीब 15 सालों से राप्रपा के केंद्रीय पार्षद सदस्य भी हैं।
आरपीपी (प्रजातांत्रिक)के केंद्रीय सदस्य मनोनीत होने पर राप्रपा के केंद्रीय सदस्य राजेश सिंह, जिला अध्यक्ष राम आशीष पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, चंद्र प्रकाश चौधरी, शौकत अली आदि ने बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामना दी है।