गोरखपुर मे आर्केस्ट्रा टीम की डांसर से गैंगरेप, आरोपी युवकों सहित चौकी इंचार्ज पर एक्शन व सपा नेता पर मुकदमा

March 7, 2021 12:15 PM0 commentsViews: 1319
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। शाहपुर इलाके के बिछिया कॉलोनी में मंगलवार की रात एक नर्तकी का मुंह दबाकर कुछ युवकों ने गैंगरेप किया। उसे कालोनी में एक कमरे में ले गए। जबरन बीयर पिलाकर उसके साथ गैंग रेप किया घटना के बाद 13 साल की किशोरी हड़हवा पुलिस चौकी पर पहुंची तो दरोगा ने भगा दिया। उससे मामले की जानकारी लेने के बजाय उसे ही दोषी बताते हुए घर जाने को कहा।

बुधवार को पीड़ित किशोरी का वीडियो वायरल होने पर डीआईजी—एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने खुद जांच की। पीड़ित और उसके परिजनों से बात करके गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले तीन सपा नेताओं, चौकी इंचार्ज और एक सिपाही के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। गैंग रेप की सूचना मिलने पर लापरवाही करने, पीड़ित को भगा देने के आरोप में पुलिस कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिले में यह पहला मामला है जिसमें एक साथ तीन पक्षों पर अलग—अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं।

अगवा करके किशोरी से किया गैंग रेप
गोरखनाथ के पास रहने वाली एक किशोरी आर्केस्ट्रा में डांस करती है। मंगलवार को वह एक कार्यक्रम के लिए शाहपुर, बशारतपुर में गई थी। रात होने की वजह से उसने अपनी दो सहेलियों को घर जाने के लिए कह दिया। अकेले ही बौलिया कॉलोनी तरफ से आने लगी। युवती का कहना है कि तीन युवक मिले। तीनों ने उसका मुंह दबा लिया। उसे एक कमरे में लेकर चले गए। तीनों ने उसके साथ बारी—बारी से रेप किया। किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर वह हड़हवा पुलिस चौकी पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। उल्टे उसे ही डांटकर भगा दिया।

वीडियो जारी होने पर हरकत में आई पुलिस
बुधवार को किशोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। यह वीडियो जारी होते ही हड़कंप मच गया। डीआईजी— एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी ली। बिना विलंब किए ही वह शाहपुर थाना पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित किशोरी से जानकारी ली। उसके परिजनों से बात की। इसके बाद उन्होंने डीएम को जानकारी दी।

लापरवाही में नपे चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल, हुई एफआईआर
महिला अपराध में लापरवाही सामने आने पर डीआईजी ने हड़हवा चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल धर्मेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की। इस मामले में सपा नेता चर्चिल अधिकारी, आशीष कुमार और आफताब आलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया। डीआईजी के निर्देश पर दोनों पुलिस वालों पर एफआईआर हुई।

 

 

Leave a Reply