हियुवा विधायक ने दी औकात में रहने की हिदायत, महेश ने कहा- चुनाव में दिखाऊंगा अपनी औकात
— सोशल मीडिया पर जिले के एक विधायक और उसके पूर्व समर्थक महेश पासवान का हो रहा सनसनीखेज ऑडियो वायरल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के एक विधायक का ऑडियो बड़ा तेजी से सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो में महेश पासवान नाम के एक युवक
और कपिलवस्तु क्षेत्र के हिंदू युवा वाहिनी के नेता व जिले के सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक श्यामधनी राही के बीच तीखी नोंक झोंक होती है।
महेश पासवान विधायक के फोन उठाने के पहले पहले गाली-गलौज करके बात कर रहा है। इसके बाद विधायक के फोन उठाने पर चुनाव में देख लेने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि भाजपा विधायक श्यमधनी राही थानों पर डकैती डाल रहे हैं। इस पर विधायक ने भी औकात में रहने
की हिदायत दी। साथ ही कहा कि ठग विद्या नहीं चल पायी न। इसके बाद युवक और भी भड़क जाता है। पेश है वायरल वीडियो के बातचीत का अंश—
महेश पासवानः मैं मुख्यमंत्री के पास फोन करुंगा। बवाल करा दूंगा। मेरे
साथ बहुत लोग है। हेल्लो सर जरा माननीय विधायक जी से बात करा दीजए। विधायक के फोन उठाने पर कहता है –
विधायक जी नमस्कार।
विधायक राहीः हां नमस्कार।
महेश पासवानः मैं महेश पासवान बोल रहा हूं, जिनको आप ने पार्टी से निकाल
दिया है। रामबचन, कुशल पाल को निकाल दिए। थाने पर जाकर डकैती करवा रहे
हैं। गलत आदमी का साथ दे रहे है।
विधायक राहीः ये सुनो, जुबान सीधा निकालो।
महेश पासवानः जुबान सीधा नहीं। आप ने मेरे रिश्तेदार का मड़हा गिरवा दिया।
जबरदस्ती घर जोड़वा रहे है।
विधायकः सुन लो। सुन लो। जुबान ठीक से निकालो। बस इतना कह रहा हूं।
महेश पासवानः सत्ता में आकर ऐसी हरकत नहीं करना चाहिए विधायक जी।
विधायक राहीः औकात में रहो। औकात में।
महेश पासवानः औकात तो मेरी इतनी है कि चुनाव में अपनी औकात दिखाऊंगा।
क्या विकास किए है आप? सारे लोग आप को गालियां दे रहे है।
विधायकः ठग विद्या नहीं चल पाया है ना।
महेश पासवानः आप ने थाने पर जाकर सरोज साहब को बोला कि महेश का कोई काम नहीं करना।
इस बातचीत से पता चलता है कि महेश पासवान कभी हिंदू युवा वाहिनी का नेता था, जिसे और कई अन्य को हियुवा विधायक श्यामधनी रही ने संगठन से निकाल दिया। अगब वही पासवान पवध्ाायक पर आरोप लगा रहा है कि विधायक थाने में जाकर डकैती करा रहे हैं। इसका भावार्थ थाने से रकम वसूली से लगाया जा रहा है। योगी जी के हिंदू युवा वाहिनी के सबसे तजबूत गढ़ में संगठन की यह कलह भविष्य में हियुवा को कहां ले जायेगी, यह देखना शेष है।