शोहरतगढ़: खेतवल की टीम ने 25 रन से जीता क्रिकेट मैच
सरताज आलम
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के टेडिया गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को सिरसिया राजा व खेतवल के बीच खेला गया। मुकाबले को खेतवल की टीम ने 25 रन से जीत लिया। विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। सिरसिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने का निर्णय लिया।
पहले बैटिंग करते हुए खेतवल की टीम ने 137 रन बनाकर जीत का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी सिरसिया राजा की टीम मात्र 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच को खेतवल की टीम 25 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द सिरीज मनोज को दिया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय चौहान की ओर से विजेता टीम को 10 हजार रुपये एवं उप विजेता टीम को पांच हजार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जितेंद्र गुप्ता, सुनील, गोविंद, असरफ, राजेंद्र कुमार, राम नेवास, कुलदीप, शंभू प्रसाद, रामपाल, राजेश आदि मौजूद रहे।