काठमांडू में भूकंप का झटका, मकान छोड़ कर लोग सड़कों पर उतरे, दहशत का माहौल
इमरान दानिश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। काइमांडू में आज शाम फिर भूकंप के झटके लगे हैं। इसके बाद दहशत में डूबे लोग मकानों को छोड़ सड़कों पर निकल आये हैं। हांलाकि भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए खतरा अधिक नहीं है, लेकिन यह भी सही है कि पूरा काठमांडू सड़कों पर उतर आया है। हर तरफ चीख पुकार मची हुई है।
पता चला है कि आज शाम 7 बज कर 15 मिनट पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किये गये। काठमांडू को हिलते देख नागरिकों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए सडकों पर आ खड़े हुए। नेपाल के सरकारी प्रवक्ता ने भूकंप की तीव्रता 4. 5 बताई है।
जानकारों के मुताबिक रिक्टर पैमरने पर यह स्केल खतरनाक नहीं है। लेकिन पिछले भूकंप में हजारों मकानों के कमजोर हो जाने के बाद लोगों में इस झटके से घरों के ढहने की दहशत छा गई। इसीलिए लोग भाग कर सड़कों पर आ गये।
इस भूकंप में जान माल का नुकसान किताना हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन अनुमान है कि क्षति अधिक नहीं हुई है। हां पिछले हादसे के बाद लोगों में दहशत जरूर बढ़ी हुई है।