नशा मुक्ति केंद्रों पर 230 लोगों को लगा कोरोना रोधी टीका
अजीत सिंह
गोरखपुर। नशे की लत सेहत के लिए खराब है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। नशे की लत से झूझ रहे लोग कोविड का टीका लगवाएं तो उनको कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे लाभ ही होगा और उनकी प्रतिरोधक क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी।
उक्त बातें गोरखपुर के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए एन प्रसाद ने कही। उनके अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के तीन नशा मुक्ति केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलाया। टीका एक्सप्रेस की टीम ने गणतंत्र दिवस पर नशा करने वाले 230 लोगों को कोविड का टीका लगाया।
डीआईजी बंगले के सामने स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे भी पहुंचे। उन्होंने टीका लगवाने वालों का मनोबल बढ़ाया और भ्रांति के शिकार ऐसे अन्य लोगों को भी टीके के लिए प्रेरित करने की अपील की। शुद्धिकरण नशामुक्ति केंद्र की संचालिका पूनम सिंह से संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अलग अलग वार्डों में जाकर टीका लगाया।
नशामुक्ति केंद्र के उपसंचालक दुर्गेश सिंह (चंचल) ने बताया कि टीका ऐसे लोगों को लगाया गया जो शराब, गुटखा, खैनी समेत कई प्रकार के नशे के आदी थे। उक्त टीम में केयर इंडिया की टीम से डा. मनीषा, दीपू, आराधना, यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर पवन कुमार सिंह आदि शामिल रहे।