खाद्यान्न नहीं उठायेंगे कोटेदार, सरकारी नीतियों के विरूद्ध जुलूस निकाला, ज्ञापन सौंपा

September 26, 2018 2:30 PM0 commentsViews: 485
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़। तहसील परिसर में कोटेदारों ने फेयर प्राइस शॉप डीलर्स कोटेदार कल्याण समिति कें बैनर तले क्षेत्र के कोटेदारों ने सरकार के नीतियों के  विरोध में अनिश्चितकालीन खाद्यान्न उठान बंदी कार्यक्रम के तहत आज प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स कोटेदार कल्याण समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के कोटेदारों ने खाद्यान्न उठान का बहिष्कार किया और सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।समिति के जिलाध्यक्ष राजधर पाण्डेय ने कहा कि सरकार उनके लंबित मांगो पर गंभीर नहीं है। इसलिए उन्हें विवश होकर खाद्यान्न उठान का बहिष्कार करना पड़ रहा है।

उन्होंने कमीशन 200 रुपया प्रति कुंतल किये जाने, धारा 3/7 को स्थगित किये जाने, राशन की दुकानों से प्रधानों आदि का वर्चस्व हटाकर उसे सरकारी नियंत्रण में दिए जाने,खाद्यान्न को प्रत्येक हाट शाखा पर तौल कराकर निर्गत कराये जाने समेत मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को सौंपा।

इस दौरान भगवानदीन, कोमल,  राजेंद्र लाल, लाल बहादुर, नंदलाल, राम प्राग, घनश्याम दिवेदी, घनश्याम शुक्ला, अमृता, रामचंद्र चौधरी, बुद्ध, अजय कुमार, किशन दयाल, रामप्रकाश, कमलावती, मंजीता, हनुमान प्रसाद, अशोक कुमार पांडे, भूपेंद्र चौधरी, राम प्रसाद, मनौवर, विजय प्रकाश, राधेश्याम, मोहम्मद, भगवान दास, रामदास मौर्य, चंद्रिका आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply