सरकारी गल्ले की कालाबाज़ारी के आरोप में कोटेदार पर मुकदमा
अजीत सिंह
शोहरतगढ़। जोगिया ब्लॉक के जखौलिया की सस्ते गल्ले की जांच में अनियमितता पाए जाने पर शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शोहरतगढ़ एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव के आदेश पर शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक जोगिया संतोष कुमार दूबे ने कोटेदार के विरुद्ध शोहरतगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दूबे ने बताया कि जोगिया क्षेत्र के ग्राम जखौलिया के टोला भेड़िहवा के लोगों ने एसडीएम शोहरतगढ़ को शिकायती पत्र देकर कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाया था। 26 जुलाई को जांच किया गया तो वहां 50 कार्ड धारक कोटेदार के विरुद्ध पाया गया। उनका आरोप था कि कोटेदार मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद गल्ला नहीं देते हैं। गल्ला कालाबाज़ारी कर लेते हैं।
बताया जाता है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच हुई। कार्ड धारकों के बयान लिये गये। उन्होंने अनाज न दिये जाने का बयान दिया जांच धिकारी की नजर में शिकायत सही पाई गई। इसरिपोर्ट को देने के बाद कोटदार के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया। इ घटना ये ग्रामीणों में बेहद हर्ष है।