कालाबाजारी सुनकर कोटे की दुकान पर एसडीएम तहसीलदार ने रात को मारा छापा
अजीत सिंह
सिद्धार्ढ़नगर। शुक्रवार को रात्रि लगभग 9:00 बजे दूरभाष पर उपजिलाधिकारी सदर को किसी ने अवगत कराया की धेंसा नानकार के कोटेदार महेश द्वारा काला बाजारी की नीयत से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में गेहूं एवं चावल के बोरे से गेहूं, चावल निकाल कर अलग बोरे में पैक किया जा रहा है।
बताया जाता है कि काला बाजारी की सूचना पर तत्काल उप जिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव और तहसीलदार राम ऋषि रमन के नेतृत्व मे राजस्व टीम व आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया। मौके पर सत्यापन में 19 बोरी गेहूं कम मिला एवं 57 बोरी चावल अतिरिक्त बरामद हुआ जिसे सील कर दिया गया।
एसडीएम और तहसीलदार सदर ने कहा कि अभिलेखिए जांच पूर्ण हिने के बाद कर्रवाई होना तय है। शनिवार को उक्त राशन को ए. आर. ओ बृजेंद्र की उपस्थिति में आपूर्ति विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। मौके पर पूर्ति निरीक्षकगण, लेखपाल शिव शंकर यादव, बिंदुसार मौर्य, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।